नहीं थम रहा निगम के एक्सईएन और चौकी इंचार्ज का विवाद, कर्मचारियों ने की टूल डाउन हड़ताल

7/22/2022 3:05:05 PM

फरीदाबाद(अनिल): नगर निगम के एक्सईएन और बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी इंचार्ज के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कर्मचारियों ने टूल डाउन हड़ताल की। इस दौरान निगम में सभी काम बंद रहे।   

निगम कर्मचारियों के मुताबिक शनिवार को बस अड्डा बल्लभगढ़ चौकी इंचार्ज ने एक शिकायत के आधार पर एक्सईएन को बुलाया और उनके साथ अभद्रता की। कर्मचारियों का कहना है कि  चौकी इंचार्ज ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और एक्सईएन के साथ अभद्रता की, जिससे कर्मचारियों में काफी गुस्सा है। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द से जल्द चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं एक्सईएन के खिलाफ शिकायत करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो और उनके खिलाफ की गई शिकायत को निरस्त किया जाए। 

पुलिस के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में प्रदूषण फैलाने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत की है और उस शिकायत को लेकर जब वह एक्सईएन से मिलने गए तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी और उसी की पूछताछ के लिए एक्सईएन को बुलाया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha