हरियाणा बोर्ड की चूक से बदल गए ‘टॉपर्स’, फेल से टॉपर बना सिरसा का युद्धवीर

5/23/2017 1:08:56 PM

भिवानी/सिरसा (पुरुषोत्तम/सतनाम):12वीं कक्षा की तरह 10वीं में भी म्हारी छोरियों ने बाजी मार ली है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सैकेंडरी (10वीं) की परीक्षा में 55.30 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 46.52 प्रतिशत छात्र पास हो पाए। अंतर केवल इतना रहा कि इस बार टॉपर्स की लिस्ट में 4 में से 3 छात्र प्रथम रहे। जबकि 1 स्थान पर छात्रा रही। इसके अलावा रोचक बात यह भी है कि टॉप-4 में से 3 विद्यार्थियों की माता का नाम सुनीता है। इसके अलावा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 35.48 फीसदी रहा। हैरानी की बात तो यह है कि संशोधित लिस्ट में टॉप आए युद्धवीर के पहले कुल 197 अंक दिखाए थे। परन्तु अब दूसरी बार दिए गए रिजल्ट में उसे टॉपर घोषित किया गया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव अनिल नागर ने बताया कि गत वर्ष नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 48.88 फीसदी रहा था व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 46.39 रहा था। बोर्ड की वैबसाइट पर प्रथम 10 स्थान प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों व जिलानुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों का परिणाम उपलब्ध रहेगा।

फेल से टॉपर बना सिरसा का युद्धवीर 
हैरानी की बात तो यह है कि संशोधित लिस्ट में टॉप आए युद्धवीर के पहले कुल 197 अंक दिखाए थे। परन्तु अब दूसरी बार दिए गए रिजल्ट में उसे टॉपर घोषित किया गया है। युद्धवीर की इस उपलब्धि पर उसके स्कूल में आज जश्न का माहौल है। वहीं छात्रों और टीचर्स ने उसका भव्य स्वागत किया। 

HSEB Result 2017: सैंकेडरी स्कूल में पढ़ने वाली मोनिका ने जिले में किया टॉप

ये विद्यार्थी रहे टापर्स
बोर्ड से जारी सूची में बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता सूची में प्रथम स्थान युद्धवीर, वी.एन. व.मा.वि. रानियां (सिरसा) ने 499 अंक प्राप्त करके हासिल किया है। द्वितीय स्थान सुमित, सरस्वती व.मा.वि. दनौदा कलां (जींद) ने 496 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से सोनम, ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर उ.वि. जींद एवं राकेश कुमार, स्वामी विवेकानंद व.मा.वि. पलवल ने प्राप्त किया है, जिन्होंने 495-495 अंक अर्जित किए हैं।

1,39,672 परीक्षार्थी फेल
बोर्ड सचिव अनिल नागर, एच.सी.एस. ने बताया कि सैकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,15,900 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,59,490 उत्तीर्ण हुए। 16,738 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमैंट आई व 1,39,672 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,73,193 छात्र बैठे थे, जिनमें 80,572 पास हुए व 1,42,707 प्रविष्ठ छात्राओं में से 78,918 पास हुईं।

Courier man की बेटी ने अंबाला में किया टॉप

प्राइवेट स्कूल आगे, सरकारी रह गए पीछे
10वीं कक्षा की परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 43.50 रहा, राजकीय एडिड विद्यालयों की पास प्रतिशत 51.18 रहा व प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 58.13 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत 52.58 रहा जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत 48.38 रहा। सैकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 35.48 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 67,373 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 23,901 पास हुए। यह परिणाम 22 मई 4.00 बजे शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं की ओर से बोर्ड की वैबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगइन करते हुए डाऊनलोड किया जा सकेगा।