रेवाड़ी में युवती से गैंगरेप, FIR के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

9/15/2018 12:34:31 AM

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने अाया है।  जहा एक 19 वर्षीय युवती से युवकों ने गैंगरेप किया। पीड़िता सुबह घर से पैदल कोचिंग के लिए निकली थी। जब वह कनीना बस अड्डे के समीप पहुंची तो उसे गांव के तीन युवक मिले। अारोपियों ने लिफ्ट देने के उसे बहाने गाड़ी में बिठाया। इस दौरान उन्होंने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया, जिसके बाद युवती बेसुध हो गई। अारोपियों ने सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और बाद में पीड़िता को कनीना बस स्टैंड पर फेंककर फरार हो गए। 



एफआईआर के लिए दर-दर भटकता परिवार
आरोपियों में से एक युवक ने छात्रा के घर पर फ़ोन कर यह जानकारी भी दी कि उनकी लड़की यहां बेसुध पड़ी हुई है, जिसके बाद परिजन वहां पहंचे। पीड़िता रेवाड़ी जिले के एक गांव की रहने वाली है, इसलिए परिजनों ने रेवाड़ी पुलिस को सूचित किया। रेवाड़ी महिला पुलिस ने जीरो FRI दर्ज़ कर उसे कनीना (महेंद्रगढ़) थाने भेज दिया। कनीना थाने से भी परिजनों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह मामला उनकी सीमा क्षेत्र से बाहर हुआ है।  

रेवाड़ी गैंगरेप पर सीएम ने जताया दुख. दिया 7 सेकेंड का बयान 
छात्रा के साथ हुई इस घटना को सीएम ने काफी निदंयापूर्ण बताया है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है। जांच के बाद अारोपी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

गैंगरेप पर ADGP श्रीकांत जाधव का बयान
इस मामले में रेवाड़ी ADGP श्रीकांत जाधव ने बयान देते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले तीन अारोपियों की पहचान हो चुकी है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अारोपी की धरपकड़ के लिए दो जिलों की टीम दबिश दे रही हैं। 

रेवााड़ी गैंगरेप पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को लिया अाड़े हाथों 
रेवाड़ी गैंगरेप पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को अाड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा । उनका कहना है कि ये बहुत ही घिनौना, दुर्भाग्यपूर्ण,  शर्मनाक घटना है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। गुडें बदमाश सीना तानकर वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। सरकार को चाहिए की अब वे इस्तीफा दे दे। 

रेवाड़ी गैंगरेप पर केजरीवाल का ट्वीट
 गैंगरेप मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार से न तो दिल्ली में कानून व्यवस्था संभल रही है और न ही हरियाणा में। देश की जनता सीएम मनोहर लाल खट्टर से जवाब मांग रही है कि अाखिर उनकी बेटियां कहा जाएं। उनके सुरक्षा कौन देगा? 


 

Deepak Paul