तोशाम और भिवानी का पानी नहीं है पीने लायक, भू-जल में पाए गए हैवी मेटल

4/12/2018 3:27:03 PM

कुरूक्षेत्र(ब्यूरो): कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी विभाग की टीम ने तोशाम और भिवानी के पेय-जल का निरीक्षण किया। जिसमें शोध के बाद सामने आया है कि यहां का पानी पीने के लायक नहीं है। टीम का कहना है कि तोशाम क्षेत्र के भू-जल में आर्सेनिक हैवी मेटल, बोरोन, जिंक , निक्कल, एल्यूमीनियम, आयरन जैसे त्तव निकल रहे है। उन्होंने बताया कि 1 लीटर पानी में आर्सेनिक हैवी मेटल की मात्रा 0.5 एमजी तक की होनी चाहिए। जबकि यहां के पानी में ये मात्रा 4 एमजी तक पाई गई है।

इस पानी में सीसा की मात्रा 0.9 है जोकि 0.01 एमजी होनी चाहिए। निक्कल की मात्रा 0.5 है जो 0.2 एमजी होनी चाहिए। इस बारे में जियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि वो कई बार इस जगह की मिट्टी और पानी का निरीक्षण कर चुके है। जिससे ये सामने आता है कि यहां रहने वाले लोगों की सेहत के लिए ये मिट्टी और पानी बिल्कुल भी सही नहीं है।
 

Rakhi Yadav