टूरिज्म कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, हटाए गए कर्मियों को वापिस लेने की मांग की

5/15/2020 9:58:41 AM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : प्रदेशभर में टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स से हटाए गए ठेकेदार के कर्मचारियों के विरोध में टूरिज्म कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के गौरैया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी हटाए गए कर्मचारियों के समर्थन में आए हैं। कर्मचारियों ने गौरैया टूरिस्ट कंपलेक्स के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हटाए गए कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रखने की मांग भी की। 

टूरिज्म कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेशभर के करीब 850 कच्चे कर्मचारियों को हटा दिया गया है। बहादुरगढ़ के गौरैया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में 20 कच्चे कर्मचारी काम करते थे। जिन्हें विभाग ने सैलरी दने में असमर्थ बताते हुए बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया गया है। पक्के कर्मचारियों का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर कर्मचारी हटाने से टूरिज्म कॉम्प्लेक्स का काम प्रभावित होगा और कच्चे कर्मचारियों पर भी रोजी रोटी का संकट भी आ खड़ा हुआ है। ऐसे में इन कर्मचारियों को काम पर रखने की मांग की गई है और मांग पूरी नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गयी है।

 

Edited By

Manisha rana