टायर पंचर होने से असंतुलित हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली, ईंटें गिरने से 40 फीट नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त(VIDEO)

12/4/2021 5:29:18 PM

पानीपत(सचिन): हरियाणा के पानीपत में शहर के बीचों-बीच से गुजर रहे एलिवेटिड एक्सप्रेस-वे पर एक ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक टायर पंचर हो गया, जिससे चालक संतुलन खो बैठा। संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई। हादसा लाल बत्ती के सामने हाइवे के ऊपर दिल्ली से करनाल वाली लेन में हुआ। ट्रॉली ग्रिल के ऊपर आ टिकी  जिससे ट्रॉली में लदी ईंटें धमाधम नीचे गिरने लगी। करीब 200 ईंटे नीचे एक स्कोडा कार पर गिरी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार बिल्कुल सुरक्षित रहा।



सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम एलिवेटेड हाइवे पर तो दो टीम लाल बत्ती चौक पर नीचे पहुंची। एक टीम ने आधी हवा में लटकी ट्रॉली से ईंटे नीचे गिराने शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने किसी तरह वन लेन में वाहनों को वहां से निकलना शुरू किया। आधा घंटे लगे जाम से वाहनों की कतार गोहाना मोड़ तक लग गई। धीरे-धीरे ट्रॉली को ग्रिल के सहारे से हटाया और यातायात को भी सुचारू किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha