गृह मंत्रालय के आदेशों पर असमंजस में व्यापारी, नहीं हुई स्थिति क्लियर कौन सी दुकानें खुलेगी

4/25/2020 2:16:22 PM

राेहतक(दीपक): गृह मंत्रालय भारत सरकार ने देर रात लाॅकडाउन के दौरान कुछ दुकानों को खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन दुकानदारों को अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि कौन-कौन सी दुकानें खुलेगी। इसलिए रोहतक शहर में गृह मंत्रालय के आदेशों के बावजूद कोई भी दुकान खुली हुई नहीं दिखाई दी। दुकानदारों का कहना है कि जब तक स्थिति क्लियर नहीं हो जाएगी तब तक वह बाजार नहीं खोलेंगे।

एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट कहे जाने वाली शोरी मार्केट के प्रधान गुलशन ईश पुनियानी का कहना है कि भले ही गृह मंत्रालय ने आदेश दे दिए हैं, लेकिन जब तक जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार की तरफ से दुकानों को खोलने की स्थिति स्पष्ट नहीं की जाएगी, तब तक कोई भी दुकान खोलने के वह पक्ष में नहीं है।

 उन्हाेंने कहा कि वह इंतजार कर रहे  हैं कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई आदेश हो और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए। व्यापारियों ने माना कि कोरोना संक्रमण के केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में दुकानें खोलना कहीं गलत साबित ना हो जाए।

Edited By

vinod kumar