ऑनलाईन पेमेंट को लेकर आढ़तियों ने किया विरोध प्रदर्शन

7/20/2018 4:07:49 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): सरकार द्वारा किसान की फसल के सीधे भुगतान किसान के खाते में किए जाने के फैसले के विरोध में आज सिरसा के आढ़ती हड़ताल पर हैं।आढ़तियों ने आज अनाज मंडी में अपना काम बंद कर रोष प्रदर्शन किया। आढ़तियों का कहना है कि सरकार ऐसा करके आढ़तियों के साथ गलत कर रही है।

दरअसल, हरियाणा सरकार ने किसान की फसल के भुगतान को आढ़ती को देने के बजाय अब ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए सीधे किसानों के खाते में डालने का फैसला लिया है, सरकार के इस फैसले के विरोध में आज सिरसा अनाज मंडी के आढ़ती हड़ताल पर हैं, आज अनाज मंडी में आढ़तियों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

आढ़तिया एसोसिएशन के सचिव विजय चौधरी ने बताया कि सरकार के ऑनलाइन पेमेंट के फैसले के विरोध में हमने आज हड़ताल की है। उन्होंने कहा कि ये हमारे हितों की लड़ाई है, हम किसान को उनकी फसल का भुगतान 24 घंटो में कर देते हैं, फिर सरकार को क्यों समस्या है। किसान को कोई दिक्कत नहीं है, तो सरकार ऐसा क्यों कर रही है, हमारी मांग है कि सरकार अपने फैसले को वापिस ले।

Shivam