48 लाख रुपए की लागत से नरवाना शहर में 3 जगह लगेंगी ट्रैफिक लाइटें, विधायक रामनिवास ने किया शिलान्यास

1/5/2024 1:13:39 PM

नरवाना (गुलशन चावला) : नेशनल हाईवे नरवाना पटियाला मार्ग पर तीन जगहों पर 48 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक लाईटें लगाई जाएगी, जिसका शिलान्यास विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा व उपप्रधान शशिकांत शर्मा भी मौजूद रहे। 

विधायक रामनिवास के प्रयास से नरवाना की बरसो पुरानी मांग पूरी हो गई। नरवाना शहर के पुराना बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक व लघुसचिवालय चौक रेड लाइटें लगाई जाएगी। इसका निर्माण कार्य नगर परिषद नरवाना द्वारा कराया जाएगा। इन लाईटों को लगाने का खर्च लगभग 48 लाख रुपए आएगा। रेड लाइट लगने के बाद इन चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं पर कमी आएगी।

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि नरवाना शहर वासियों की ट्रैफिक लाइटों को लेकर सबसे बड़ी मांग थी जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा कर दिया है  । अब नेशनल हाइवे दिल्ली पटियाला मार्ग पर तीन जगह रेड लाइट लगेगी, जिसका टेंडर खुल चुका है, आज शिलान्यास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ पार्षद है जो विकास कार्य नहीं होने देते। उन्होंने आज पत्थर भी तोड़ दिया था, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana