कोरोना के प्रति वाहन चालकों को जागरूक कर रही ट्रैफिक पुलिस, काट रही चालान

1/13/2022 11:48:54 AM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। रेवाड़ी के नाईवाली चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल व यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। शहर ट्रैफ़िक इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रोटोकॉल के साथ ही यातायात नियमों के प्रति भी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक नियमों की पालना नही कर रहे उनके चालान काटे जा रहें है। उन्होंने बताया कि चालान काटने के साथ ही मास्क देकर उन्हें बढ़ते संक्रमण के प्रति सचेत किया जा रहा है। आपको बता दें कि हरियाणा के 19 जिले रेड जॉन घोषित किए गए है जिनमें रेवाड़ी भी शामिल है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana