ट्रैफिक पुलिस ने काटे बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसरों के चालान, 5 को किया इंपाउंड

1/25/2021 12:46:44 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर श्री अनिल कुमार ने अलग-अलग जगहों पर पांच बुलेट मोटरसाइकिलों के 102000 का चालान करके इंपाउंड किया गया जिनको बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसरों द्वारा पटाखे बजाकर आवारागर्दी करते हुए पकड़े। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिलों के चालकों से कागजात मांगने पर कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके बुलेट मोटरसाइकिलों का मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 102000 का चालान कर बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया है। 

इसके अलावा तीन अलग-अलग जगहों पर बुलेट मोटरसाइकिलों द्वारा पटाखे बजाकर अवरागर्दी करते हुए पकड़े तीनों बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसरों का चालान कर 30000 का चालान किया गया। आमजन की परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भविष्य में भी मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की उलंघना करने वालों, बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर द्वारा पटाखे बजाने वाले, आवारागर्दी करने  वालों के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएंगे क्योंकि बुलेट से पटाखे बजाने से आमजन के जनजीवन में बाधा उत्पन्न होती है।

Manisha rana