Sirsa: यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 12:15 PM (IST)
सिरसा (सतनाम) : सिरसा ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। खासकर बुलेट से पटाखा बजाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है।

बता दें कि इंचार्ज धर्मचंद की टीम ने पिछले कुछ दिनों में 50 से ज्यादा बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलवाए हैं, वहीं जिन लोगों ने नियमों की उलंघना की है उनके बुलेट बाइक इंपाउंड कर चालान भी किए हैं। साइलेंसर बदलने वाले पांच लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। धर्मचंद का कहना है कि साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक्स के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)