Chandigarh: होली पर चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 10:21 AM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में जीरकपुर बॉर्डर पर होली के दिन दर्दनाक हादसा हो गया यहां लगाए गए नाके पर कार चालक ने पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि तीनों लोग सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सेक्टर 31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मृतकों में एक कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, दूसरा होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और तीसरा व्यक्ति है जिसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़-जीरकपुर नाके पर कॉन्स्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश ने चेकिंग के लिए बलेनो गाड़ी रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से एक तेज़ रफ्तार कार आई। उसने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी। इस दौरान कार ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था, टक्कर में तीनों लोग कार की चपेट में आ गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)