एचपी गैस प्लांट में पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, टला बड़ा हादसा(video)

2/18/2018 4:42:44 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ में देर रात बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। आसौदा गैस प्लांट में आयी माल गाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया। मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतरने के बाद सीधा ओएचई केबल के खंभे से टकराया जिससे ओएचई पोल और तार टूट गई। हादसा मालगाड़ी को बैक करते समय हुआ है। आसौदा के एचपी गैस प्लांट में गैस से भरी मालगाड़ी आई थी।



काफी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर लाया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक रेल यातायात भी ठप्प रहा। जम्मू तवी और पंजाब मेल भी अपने समय से एक से दो घंटे तक देर से जा पाई है। वहीं ओएचई केबल टूटने के कारण आज दिनभर दिल्ली से रोहतक चलने वाली ईएमयू ट्रैन का परिचालन भी बंद रहा। देर शाम तक रेलवे कर्मचारी ओएचई केबल को ठीक करने में जुटे रहे। इस मामले में रेलवे के किसी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की।