जींद-पानीपत के बीच इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलेगी ट्रेन

3/13/2019 1:29:52 PM

जींद (हिमांशु): दिल्ली मंडल से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सी.आर.एस) शैलेष कुमार पाठक ने कहा जींद-पानीपत के बीच किए निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है। लाइन पर किया विद्युतीकरण का कार्य पूरीे तरह से ठीक है। सी.आर.एस. मंगलवार दोपहर बाद पानीपत से जींद के लिए विद्युतीकरण का निरीक्षण करते हुए जींद पहुंचे थे। इसके बाद जींद जंक्शन पर लंच करने के बाद उन्होंने इलैक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन को चलाने को लेकर हरी झंडी दी। इससे पहले उन्होंने इलैक्ट्रिक इंजन के सामने नारियल फोड़ा व 12 बोगी की अपनी स्पैशल टे्रन से रवाना हो गए।

इंजन के साथ पानीपत तक इलैक्ट्रिक लोको ट्रायल लिया और सीधे दिल्ली चले गए।  उन्होंने कहा कि जींद से पानीपत के बीच जल्द ही इलैक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। जींद से पानीपत जाने वाले यात्रियों के लिए 70 कि.मी. का सफर प्रदूषण रहित होने के साथ समय की भी बचत होगी। इस मौके पर उनके साथ डी.आर.एम. आर.एन. सिंह, सी.ए.ओ. आलोक गुप्ता, पी.सी.ई.ई. एस.के. सिंह, डिप्टी सी.ई.ई. प्रदीप सिंधु, डी.जी.एम. धनंजय नंदी, सीनियर डी.ई.ई. संजय सिंह, ए.ई.ई. हाॢदक शर्मा, स्टेशन अधीक्षक प्रेम किशोर व आर.पी.एफ. कमांडो संजय मान मौजूद रहे।

Shivam