10-11 अगस्त को खाटू श्याम जी में होगा प्रशिक्षण शिविर : अशोक बुवानीवाला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 08:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने रेड बिशप पंचकुला में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा युवा एवं छात्र इकाई द्वारा 10 एवं11 अगस्त को खाटू श्याम जी में होने वाले दो दिवसीय 13वें प्रशिक्षण शिविर में आने के लिए निमंत्रण देकर कार्यक्रम की आगामी रणनीति को तैयार किया। पंचकुला पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का विजय बंसल पूर्व चेयरमैन, डिंपी अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष छात्र इकाई दीपांशु बंसल एडवोकेट, राजेश अग्रवाल ने स्वागत किया। अशोक बुवानीवाला ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर 10 और 11 अगस्त को खाटूश्याम जी ने सेठ सांवरा सेवा समिति में आयोजित किया जाएगा जिसके पूरे हरियाणा से युवा और छात्र हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष छात्र इकाई दीपांशु बंसल एडवोकेट इस कार्यक्रम की तैयारिया करने में जुटे हैं।

दीपांशु बंसल ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला करेंगे। यह जानकारी देते हुए छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बंसल ने बताया कि शिविर में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा और लोकसभा से समाज के पदाधिकारी खाटूश्याम जी पहुंचेंगे और प्रदेश से उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विभिन्न वक्ताओं द्वारा राजनीति का मूल मंत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रदेश कार्यसमिति की आवश्यक बैठक होनी भी निश्चित हुई है। दीपांशु बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज के पूरे हरियाणा के युवाओं और छात्रों में इस कार्यक्रम के लिए भारी जोश है। बैठक में कार्यक्रम की रणनीति को भी तैयार किया गया।

विजय बंसल ने बताया कि अशोक बुवानीवाला उनके पुराने साथी है, शुरुआत से ही अशोक बुवानीवाला ने युवाओं और छात्रों को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए सफल प्रयास किए है। यह प्रशिक्षण शिविर भी हरियाणा की राजनीति में अग्रवाल समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए अहम रोल अदा करेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static