5 आईएएस और 5 एचसीएस के तबादले, अरोड़ा होंगे यमुनानगर के डीसी

5/3/2018 10:49:01 PM

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): सरकार ने पांच आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यमुनानगर के नगर निगम आयुक्त गिरीश अरोड़ा को वर्तमान कार्यभार के अलावा यमुनानगर के डीसी का कार्यभार भी सौपा है, जबकि यहां के डीसी विजय कुमार सिद्धप्पा को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में एडिशनल कमिश्नर लगाया गया है।

हरियाणा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक, आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद मोहम्मद शाइन को हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया है। उनके पास नगर निगम फरीदाबाद आयुक्त और स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार रहेगा। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, निदेशक चकबंदी व भू-अभिलेख, विशेष अधिकारी (मुख्यालय), विशेष एलएओ और विशेष सचिव हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग विकास यादव को हरियाणा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। 

हरियाणा डेरी विकास प्रसंघ लिमिटेड के निदेशक और हरियाणा वित्त विभाग के विशेष सचिव भूपिंद्र सिंह को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार लगाया है। उनके पास हरियाणा वित्त विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार रहेगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जे गणेशन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के निदेशक और हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव महेश्वर शर्मा को पर्यटन विभाग के निदेशक व विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। शर्मा के पास कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक व विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी होगा। 

अतिरिक्त उपायुक्त सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए पानीपत और सचिव आरटीए पानीपत राजीव मेहता को नगर निगम करनाल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। सहकारी चीनी मिल शाहबाद के प्रबंध निदेशक सुजान सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए पानीपत और सचिव आरटीए पानीपत नियुक्त किया गया है। बराड़ा के एसडीएम गिरीश कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारी चीनी मिल शाहबाद के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा है ।

Shivam