बृजभूषण शरण केस MP-MLA कोर्ट को ट्रांसफर, 27 जून को होगी अगली सुनवाई
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 09:57 PM (IST)

पानीपतः भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण पर पहलवानों के यौन शोषण मामले की सुनावाई गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले को MP-MLA कोर्ट में भेज दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई कोर्ट 27 जून को करेगी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या POCSO के लिए कैंसिलेशन एप्लिकेशन अलग से दाखिल की है?। इस पर एसएचओ उपेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन एप्लिकेशन दाखिल कर दी गई है। इसके बाद कोर्ट ने मामले को MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया।
वहीं भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स ने खेल मंत्रालय से अमेरिका जाने की परमिशन मांगी है। जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान और संगीता फोगाट शामिल हैं। पहलवानों का कहना है कि वे मिशिगन में एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारी करना चाहते हैं। खेल मंत्रालय ने इसे मिशन ओलिंपिक सेल को भेज दिया है। वहीं बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 6 जुलाई को होने थे, लेकिन अब यह चुनाव 11 जुलाई को होगा। इस चुनाव में 5 राज्यों के कुश्ती संघों की आपत्ति के बाद इसमें बदलाव किया गया है। 5 आपत्ति जताने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं।
बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की। इसमें पुलिस ने पहलवानों के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है। पुलिस ने कहा कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां उनकी मौजूदगी के सबूत मिले हैं।
वहीं बता दें कि पहलवानों ने पुलिस को जांच के दौरान सबूत के तौर पर 5 फोटो सौंपी हैं। इसके अलावा पहलवानों डिजिटल सबूत पुलिस को दिए हैं जिसे कोर्ट को सौंपा गया है। चार्जशीट में करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। 7 गवाहों ने पीड़ित बालिग पहलवानों के आरोपों का सपोर्ट किया है। बाकी 18 गवाहों ने बृजभूषण के पक्ष बयान दिया है। ट्रायल के दौरान सभी गवाहों का क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा।पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया के कुश्ती संघों से उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)