'रोडवेज नीति' पर फिर बिगड़ सकती है बात, कर्मचारी यूनियन ने दी दोबारा हड़ताल की चेतावनी

4/26/2017 4:25:47 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):नई परिवहन नीति को लेकर रोडवेज और सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रधान वीरेंदर धरनखड़ ने कहा है नई परिवहन नीति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी विषय को लेकर कल रोडवेज के आला अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में वार्ता हुई जो सिरे नहीं चढ़ी। 

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमे तो लगता है, परिवहन मंत्री और सरकार के बीच में भी तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ता सिरे न चढ़ने से मालूम होता है कि सरकार इस विषय से पीछे हट रही है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो आगे भी हड़ताल हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रोडवेज ने नई परिवहन नीति के विरोध 4 दिनों तक चक्का जाम रखा था। इसी को लेकर परिवहन मंत्री  कृष्ण लाल पंवार और रोडवेज यूनियन पदाधिकारियों के बीच मे समझौता हुआ था।