ट्रांसपोर्टरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ भरी हुंकार; जमकर की नारेबाजी, SDM को सौंपा ज्ञापन

2/26/2024 6:01:54 PM

नारनौल (भालेंद्र यादव): नारनौल के ट्रांसपोर्टरों ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। हजारों की संख्या में ट्रांसपोर्टर, ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्टरों से जुड़े टायर पंचर निकालने वालों तक ने एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और निजामपुर रोड से पैदल मार्च करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जिला उपायुक्त की गैरमौजूदगी में SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द अपनी मांगे पूरी करने की मांग की।

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने CIS विभाग के कुछ कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन गैर कानूनी तरीके से उन्हें परेशान करता है। साथ ही धोलेडा बाईपास जो तकरीबन 4 महीना से बनकर तैयार है इसको तैयार करने में बखरीजा में चल रही खनन क्षेत्र से पैसा लगाया गया है उसके बावजूद इसे अब तक चालू नहीं किया गया है। आखिर किस नियम में लिखा है कि जो रोड बनकर तैयार हो गया, उसे बंद रखा जाए।

रास्तों से उठाई जा रही गाड़ियां

साथ ही कहा कि कच्चे रास्तों से उनकी गाड़ियां उठाकर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। जबकि अगर सरकार को ओवरलोड और रवाना चोरी पर अंकुश लगाना है तो माइंस और क्रशरों पर क्यों करवाई नहीं करते। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों को आत्महत्या करने तक की नौबत आ गई है। अपनी मांग रखते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द धोलेडा बाईपास शुरू किया जाए और उन्हें गैर कानूनी तरीके से परेशान न किया जाए। अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो दोबारा से वो रूपरेखा बनाकर अपना आंदोलन शुरू करेंगे।

वहीं, SDM ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम उन्हें ज्ञापन मिला है जल्द वह उनके मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और जो समस्या जिला प्रशासन के स्तर की है उसे जल्द निपटारा कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग पर करवाया निर्माण

आपको बता दें कि 2017-18 में ग्रामीणों की मांग पर धोलेडा बाईपास का निर्माण करवाया गया था। इससे पहले धोलेडा गांव के बीचो-बीच डंपर निकलते थे 2017-18 में बाईपास निर्माण होने के बाद भारी वाहन बाईपास से होकर गुजरने लगे। 2023 में इसकी रिपेयरिंग करवाई गई और माइंस के रेवेन्यू से एकत्रित हुए रुपयो से इसे सीसी (सीमेंट) का रोड बनाया गया, लेकिन इसके बाद इस बाईपास को नहीं खोला गया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana