दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ITI के दो छात्रों को कुचला, दोनों बाइक से लौट रहे थे घर

3/30/2022 5:48:33 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के गांव भालौठ से आगे नहर के पास दर्दनाक हादसा हो गया यहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो आईटीआई के छात्रों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक छात्र आईटीआई से अपने घर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस शवों को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर लेकर आई। वहां डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो वह भी पीजीआई पहुंच गए। इस हादसे के बाद दोनों छात्रों के परिजन सदमे में है। पुलिस ने दोनों मृतक छात्रों का आज रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।



जानकारी के मुताबिक रोहतक की कॉलोनी बाबा लक्ष्मण पुरी मोहित (20) और गांव बोहर निवासी साहिल (23) गांव किलोई स्थित आईटीआई गांव किलोई में साथ पढ़ते थे। मंगलवार को वह कॉलेज से बाइक पर लौट रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया है। मृतक मोहित के पिता रवींद्र व मृतक छात्र साहिल के पिता सहदेव ने बताया कि उनके बेटे ने इसी साल आईटीआई में दाखिला लिया था। कल दोनों आईटीआई से वापिस बाइक पर घर वापिस आ रहे थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana