हरियाणा राेडवेज की बसाें में सफर हुआ महंगा, बढ़ाया गया इतना फीसदी किराया

4/30/2020 7:27:31 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने बसाें के किराए में बढ़ाेतरी कर दी है। मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में 18 से 20 फीसदी किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया। सरकार ने 100 किलोमीटर तक के सफर के 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं 100 किलोमीटर के बाद 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

अब यात्रियों को एक किलोमीटर का एक रुपये चुकाना होगा। राज्य में पहले प्रति किलोमीटर 85 पैसे किराया था। वहीं इसके साथ लग्जरी बसों का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ढ़ाई रूपये प्रति किलोमीटर किया गया है।

हरियाणा में सामान्य बसों का किराया बढ़ाने के बावजूद यह पंजाब, हिमाचल और राजस्थान से कम ही रहेगा। औसत हिसाब लगाया जाए तो लग्जरी बसों का चंडीगढ़ से दिल्ली तक का किराया 125 रुपये बढ़ गया है। इसके साथ ही सरकार प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भी दाम बढ़ाने जा रही है।

Edited By

vinod kumar