शिवभक्ती के साथ-साथ देशभक्ति, हरिद्वार से लेकर आए तिरंगा कांवड़ यात्रा (VIDEO)

7/30/2019 5:56:36 PM

करनाल(के.सी.आर्य): देश भर में सावन की शिव रात्रि की धूम मची हुई है वहीं करनाल मंगलपुर के शिवभक्तों की देश के शहीदों के प्रति आस्था व शिवभक्ति ने लोगों का मन मोह लिया। शहीदों के नाम समर्पित तिरंगा कांवड़ यात्रा सोमवार को करनाल मंगलपुर पहुंची। 108 फुट लंबी इस कांवड़ में तिरंगे के आगे शिव की मूर्ति को सजाया गया। जहां-जहां से यह यात्रा निकल रही थी, लोगों का हुजूम उमड़कर इसे देख रहा था और इनकी शहीदों के प्रति आस्था को देख इनके जज्बे का नमन कर रहा था। 


वार्ड नंबर एक स्थित मंगलपुर से महाकाल कांवड़ संघ के बैनर तले 20 कांवड़ियों को जत्था शिवरात्रि को शिवलिग पर जल चढ़ा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के 21 जुलाई को हरिद्वार गया था। हरिद्वार से 108 फुट लंबी तिरंगा यात्रा लेकर सोमवार 29 जुलाई को कांवड़िए करनाल पहुंचे जो मंगलवार को शिवलिग पर जल अर्पित करेंगे। संघ के प्रधान नवीन उर्फ पप्पू ने बताया कि इस तिरंगा कांवड़ यात्रा पर डेढ़ लाख रुपये खर्च आया है।

Isha