अब हरियाणा रोडवेज में सफर करना हुआ महंगा, इन रुटों से जाने वाली बसों का बढ़ाया इतना किराया
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 10:37 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब रोडवेज बसों में सफर महंगा हो गया है। अब रोहतक से पानीपत होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को पांच रुपए ज्यादा देने होंगे। बताया जा रहा है कि पानीपत में नया बस स्टेंड बनने के चलते किराए में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि अब बसों को करीब पांच किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा है।
बता दें कि रोहतक ही नहीं अन्य जिलों के यात्रियों को भी चंडीगढ़ व पंचकूला जाने के लिए 5 रुपए अतिरिक्त किराए का भुगतान करना पड़ेगा। जो बसें रोहतक से होते हुए पानीपत के रास्ते करनाल, पिपली (कुरुक्षेत्र), अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला व चंडीगढ़ जाती हैं। उन सभी रोडवेज बसों पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। वहीं रोडवेज की ई-टिकट मशीनों से भी बढ़े हुए किराए की टिकट जारी होनी शुरू हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)