सरकार की स्कीम से नहीं मिल रहा इस गंभीर बीमारी का इलाज, भटक रहे मरीज, अब Human Rights ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:52 AM (IST)

पंचकूला : प्रदेश के 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों में पिछले 40 दिनों से आयुष्मान योजना में आने वाले दिल के मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा। अब इस मामले में हरियाणा मानवाधिकार आयोग (Haryana Human Rights Commission) ने भी एक्शन लिया है। कमीशन ने माना की जरूरतमंद लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। आयोग ने इसको मरीज की जान का मामला माना है। इस पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ और डीजीएचएस से रिपोर्ट भी तलब कर ली है। आयोग के सदस्य दीप भाटिया की ओर से जारी ऑर्डर में 6 अगस्त 2025 को अगली सुनवाई होगी, जिसमें मामले की रिपोर्ट पेश करनी होगी।
बता दें कि पंचकूला, अम्बाला, ग्ररुग्राम और फरीदाबाद के सरकारी अस्पतालों में पीपीपी मोड पर प्राइवेट कंपनी हार्ट सेंटर चला रही है। स्वास्थ्य विभाग इस कंपनी की आयुष्मान योजना के तहत हुए इलाज की करोड़ों रूपए की पेमेंट नहीं कर पाया। जिसके बाद 4 जून से कंपनी ने सेंटर्स में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)