अंबाला में हाईवे पर तीन गाड़ियों में हुई जबरदस्त टक्कर, बाल-बाल बचे सवार, पुलिस पर लगे ये आरोप

6/3/2023 6:20:00 PM

अंबाला(अमन): शहर के दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। जिसमें ट्रक में ब्रेक न लगने की वजह से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल गाड़ी में मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए। लोगों ने आरोप लगाए कि यह हादसा पुलिस कर्मियों की वजह से हुआ। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार में आ रही गाड़ियों को रोका जा रहा था। जिसके बाद यह हादसा हो गया।

हादसे में मर्सिडीज और एमजी हेक्टर गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त  

बता दें कि अंबाला दिल्ली अमृतसर हाइवे पर टैंकर की भिड़ंत दो गाड़ियों से हो गई। हादसे में मर्सिडीज और एमजी  हेक्टर गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा अंबाला छावनी के मोहड़ा अनाज मंडी के नजदीक हुआ है।  गनीमत रही कि लोगों को ज्यादा गंभीर चोंटे नहीं आई है। हादसे में सिर्फ गाड़ियों का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ऑनलाइन स्पीड का चालान हो रहा था। ऐसे अचानक हाथ देकर गाड़ियां नहीं रोकनी चाहिए। हाईवे पर इससे हादसे  हो सकते है। गाड़ी मालिक ने बताया कि पुलिस वालों ने आगे आकर गाड़ी रोक दी। जिसकी वजह से हादसा हुआ और तीन गाड़ियां हादसे के चपेट में आई। इस मामले में एसएचओ ट्रैफिक से बात की गई तो उनका कहना था कि तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियों को रोका जा रहा था। इस बीच एक गाड़ी को रोका जा रहा था, तभी तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दौरान किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma