पूर्व सांसद व किसान नेता शमशेर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित, कृषक हितैषी कार्यों का सभी ने किया बखान

1/20/2024 7:03:22 PM

कैथल (जयपाल): ढांड रोड स्थित किसान भवन पर भारतीय किसान मजदूर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. शमशेर सिह सुरजेवाला की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा व अन्य राज्यों से वरिष्ठ नेता  व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, पूर्व विधायक बूटा सिंह, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सतबीर भाणा, विद्या दनौदा, बिजेंद्र सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, जगरूप सुरजेवाला, अर्जुन सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, रामचंद्र जडौला, सतबीर दबलैन, स्वामी संदीप ओंकार, राजेश अंबरसर, अनीता ढुल बड़सीकरी, किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम चढुनी, संतोष दहिया, हरियाणा किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर कौलेखा, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन, नरेश ढान्डे, श्वेता ढुल, बोनी मान, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष महावीर चहल, जिला बार एसोसिएशन प्रधान जीता मलिक, सहित पडोसी प्रदेश के अनेक नेता व कार्यकर्ताओ ने स्व. शमशेर सुरजेवाला की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। 


 

सभी मौजूद गणमान्य लोगों ने किसान हितैषी स्व. शमशेर सिह सुरजेवाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  उन्हें याद करते हुए कहा कि शमशेर सुरजेवाला ने हमेशा अपने जीवन में किसानों के हितों की लड़ाई के साथ साथ कमेरे वर्ग,गरीब, छोटा दुकानदार और युवाओं की आवाज उठाई। वो जमीन से जुडे़ हुए नेता थे। वो प्रदेश ही नहीं बल्कि समस्त भारतवर्ष के नेता थे। 

उन्होंने कैथल के साथ साथ नरवाना और साथ लगते सभी इलाके में चहुंमुखी विकास की गाथा को आगे बढ़ाया। स्व.शमशेर सिंह सुरजेवाला की कमी हमेशा हमें खलेगी। उन्होंने कहा कि शमशेर सुरजेवाला ने हमेशा किसान मजदूर के हकों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय स्तर,सामाजिक स्तर व पार्टी स्तर पर हमेशा जनसेवा में अपनी भागेदारी पेश की है। इसके इलावा उन्होने कांग्रेस पार्टी को भी एक नई दिशा दी। वो हमेशा लोगों को साथ लेकर चले। 

उन्होंने कहा कि सुरजेवाला किसानों को मिलने वाले ऋण पर 12 प्रतिशत ब्याज को लेकर काफी स्तब्ध रहते थे। वह साफ कहते थे कि कार पर ब्याज 10 प्रतिशत और कृषि पर 12 प्रतिशत ये कहां का न्याय है। उनके कड़े विरोध के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 4 प्रतिशत किया था।

उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर प्रदेश सरकार ने किसान की गिरफ्तारी और जमीन की निलामी के काले कानून को समाप्त किया। ट्रैक्टर लोन को लेकर प्रति एक एकड़ जमीन को गिरवी रखा जाना लगा था। जबकि पहले पूरी जमीन गिरवी करते थे। शमशेर सुरजेवाला ने बतौर राज्यसभा सांसद कई बार संसद में किसानों की समस्याएं उठाई। सुरजेवाला ने ब्याज दर को लेकर आवाज उठाई। सुरजेवाला कहते थे कि जो लोग नकली बीज व दवाईयां बेचते हैं, उनके खिलाफ ऐसी धाराएं लगनी चाहिए कि उनकी जमानत न हो सके। किसान मेहनत करके बीज डालता है और बीज सही न होने के कारण उसका नुकसान होता है।

उनका कहना था कि जब तक देश का किसान संपन्न नहीं होगा, देश तरक्की नहीं करेगा। वह एमएसपी को लेकर सरकारों पर दबाव बनाते थे। उन्होंने सदैव फसलों के लाभकारी मूल्य की मांग की। जिस वक्त देश में किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ चला था, उन्होंने सत्ता में आने पर किसानों के 74000 करोड़ रुपये माफ करवाने के फैसले में अहम भूमिका निभाई थी।  

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी बुजुर्गों, महिलाओं व नौजवान साथियो का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्वयं व सुरजेवाला परिवार की ओर से आभार प्रकट किया। इसके साथ ही प्रातः कालीन लाला लाजपतराय कॉम्प्लेक्स के सामने से श्री खाटू श्याम एवं सालासर धाम संस्था द्वारा हर महीने बाबा खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए चलाई जा रही 34वीं निःशुल्क बस सेवा को सांसद रणदीप सुरजेवाला के सुपुत्र आदित्य सुरजेवाला ने हरी झंडी देकर रवाना भी किया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Editor

Saurabh Pal