चेन पुलिंग कर ट्रेन में यात्रियों से लूट की कोशिश, जांच में जुटी RPF व GRP पुलिस

3/14/2023 7:47:34 PM

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : जमालपुर क्षेत्र में अजमेर-अमृतसर रेल को चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने, सिग्नल डाऊन करने और यात्रियों से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद आज दिन भर रेलवे पुलिस इस मामले में जांच करती रही। हालांकि पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। बताया जा रहा है कि मुंह पर कपड़ा बांधे 3-4 युवकों द्वारा शरारत कर ट्रेन रोकी गई और यात्रियों से मोबाइल आदि की छीनाझपटी की गई। हालांकि दोपहर तक पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन के साथ आगे चले गए, लेकिन यदि व्हाट्सएप पर भी कोई सूचना आती है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार अजमेर से अमृतसर चलने वाली ट्रेन नंबर 619 को आज कुछ शरारती तत्वों ने चेन खींच कर जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया। वहीं स्टेशन मास्टर को  पता चला कि सिग्नल भी डाऊन कर दिया गया है। जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि कुछ कि 3-4 युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और यात्रियों से मोबाइल आदि की छीनाझपटी करने लगे, लेकिन बाद में वे फरार हो गए। वहीं इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो गई। सूचना पाकर आरपीएफ, जीआरपी उकलाना, जाखल, टोहाना व हिसार से टीमें जमालपुर स्टेशन पहुंची और दिनभर जांच की।

एसएचओ जीआरपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। लेकिन छीनाझपटी को लेकर अभी तक कोई यात्री सामने नहीं आया है। पंजाब जा चुके यात्रियों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। यदि कोई शिकायत व्हाट्सएप पर भी आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Mohammad Kumail