दिल्ली बार्डर से गुडग़ांव आने वालों को हुई परेशानी, चैकिंग व पूछताछ के कारण वाहनों की रफ्तार रही धीमी

4/21/2021 11:42:38 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : दिल्ली में लॉकडाउन के चलते गुडग़ांव में काम पर आने वाले मजदूरों व नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लॉकडाउन के बाद से दिल्ली से लगते तीनों बॉर्डर पर बैरिकैडिंग के कारण जांच के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही।  जिन लोगों के पास ई पास नहीं था वे पुलिस से जाने के लिए मिन्नतें करते दिखें। दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन के बाद से दिल्ली-गुडग़ांव सटे तीनों बॉर्डर क्रमश: रजोकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा व आया नगर बॉर्डर पर देर रात और सुबह शाम पीक आवर में वाहनों की रफ्तार धीमी होने व जाम के कारण आने जानेवालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सबसे अधिक दिक्कत इमरजेंसी सेवा में काम करनेवालों, नौकरीपेशा व अन्य लोगों को उठानी पड़ रही है। जिन लोगों के ई पास नहीं बने है उन्हें बॉर्डर पार करने के लिए पुलिस से मिन्नतें करनी पड़ रही है। कोई कुछ बहाना बना रहा है तो कई जान पहचान का हवाला दे रहे है। गुडग़ांव-दिल्ली बॉर्डर सिरहौल बॉर्डर से रजोकरी बार्डर तक वाहन धीरे-धीरे चलते दिखे। बॉर्डर पर भीड़ बढऩे के कारण आम लोगों के अलावा पुलिस को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन बॉर्डरों पर भीड़ बढऩे के कारण बैरिकैड लगाकर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। गुुडग़ांव से बड़ी सं या में लोग दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद आते जाते है। गुडग़ांव की तरफ से दिल्ली में प्रवेश करनेवाले वाहनों को रजोकरी बार्डर पर ही रोका जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana