डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों ने लगाया जाम, सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

11/8/2021 1:46:40 PM

सिरसा (सतनाम) : जिले में डीएपी खाद न मिलने से गुस्से में आए किसानों ने सोमवार दोपहर को बरनाला रोड पर जाम लगा दिया। जबकि सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर किसानों को परेशान कर रही है। गोदामों में खाद रखी है, लेकिन किसानों को उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद न मिलने से फसलों की बिजाई लेट हो रही है। इसके चलते आज जाम लगाया गया है। जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर आश्वासन नहीं देते जाम जारी रहेगा। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों के रूट बदले गए। 

हरियाणा किसान मंच के सदस्य लखविन्द्र अलीकां ने बताया कि खाद की किल्लत के चलते गेहूं की बिजाई लेट हो रही है। उन्होंने कहा कि गोदामों में खाद रखी गई लेकिन दुकानों पर सरकार जानबूझकर उपलब्ध नहीं करवा रही। इसी को लेकर जाम लगाया है। संयुक्त मोर्चा के निर्देशानुसार आगामी आंदोलन चलाया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana