खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, एक सप्ताह से कर रहे इंतजार

12/23/2021 6:58:50 PM

करनाल (केसी आर्या): करनाल की नई अनाज मंडी में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि खाद लेने के लिए टोकन तो मिल गया, लेकिन खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खाद लेने के लिए वे पिछले एक सप्ताह से रोजाना सुबह 4 बजे से लाइनों में लग जाते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती और खाली हाथ लौटना पड़ता है।

रोष प्रदर्शन में शामिल किसान राम कुमार बड़ौदा ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से लगातार खाद दवाई के लिए आ रहे हैं। हर रोज खाली चला जा रहे हैं। वहीं किसान स्वर्ण सिंह ने बताया कि किसानों की सुबह खाद देने के लिए पर्ची काटी गई थी, लेकिन पर्ची किसी भी किसान को नहीं दी गई। पर्ची काटने की प्रक्रिया को करके अधिकारी अंदर बैठे हैं। खाद कब मिलेगी? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

वहीं इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक निरंजन यादव ने बताया कि उनके पास खाद के 5 ट्रक पहुंचे थे, जिनमें से 3 ट्रक खाद किसानों में बांट दी गई है। उन्होंने बताया कि हर किसान को 2 बोरी व 5 बोरी के आधार पर खाद बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान आस-पास के पैक्स में भी जाकर खाद ले सकता है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam