चोरी का कोयला बेचने की फिराक में घूम रहा ट्रक चालक गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया काबू

5/20/2023 8:48:32 AM

कुरुक्षेत्र: चोरी का कोयला बेचने की फिराक में घूम रहे एक ट्रक चालक को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 500 किलो कोयला बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ छिंदा निवासी बिचपड़ी (पानीपत) को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
 

सीआईए-एक की टीम नेशनल हाईवे-44 पर गांव समानी पुल के नीचे मौजूद थी तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर हिमाचल पंजाबी ढाबा के सामने एक ट्रक खड़ा है। इस ट्रक में भारी मात्रा में चोरी का कोयला लाया गया है। इस कोयले को ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह बेचने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने मौके पर छापामारी कर ट्रक केबिन में ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की। ट्रक की जांच की तो ट्रक के अंदर कोयला भरा हुआ था। टीम ने सुरेंद्र से कोयला रखने का लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह परमिट पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके कारागार भेज दिया।

Content Writer

Isha