चालक को भारी पड़ी नींद की झपकी, Truck पलटने से बाल-बाल बचा ड्राइवर... 360 कार्टन चोरी

3/25/2024 3:45:55 PM

अंबाला : हिमाचल से होर्लिक्स लोड करके अंबाला आ रहा ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पलट गया। हादसे में ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है। हैरानी वाली बात ये है कि हादसे के बाद ट्रक से बाहर बिखरे 650 में से 360 कार्टन गायब मिले। जिनकी कीमत लगभग पौने 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

बाल-बाल बचा ड्राइवर 

जानकारी के मुताबिक हिमाचल के जिला सोलन के गांव कुल्हाड़ीवाला निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है। उसकी गाड़ी 23 मार्च को गलेक्सो कंपनी बद्दी से अंबाला के दुखेड़ी के लिए रवाना हुई थी। गाड़ी में होर्लिक्स प्रोडक्ट कंपनी के 650 कार्टन लोड किए थे। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उसकी गाड़ी को ड्राइवर गुरदीप सिंह निवासी पट्टी अजीत नगर अलमान जिला गुरदासपुर (पंजाब) चला रहा था। ड्राइवर शाम 5 बजे बद्दी से चला था। जब गाड़ी रविवार रात दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर अंबाला से थोड़ा आगे निकल टांगरी बांध के पास पहुंची तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। गाड़ी सर्विस रोड से खदानों की तरफ पलट गई। गनीमत रही कि ड्राइवर बाल-बाल बच गया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana