अवैध शराब तस्करी करने के मामले में ट्रक मालिक गिरफ्तार

6/20/2021 6:37:50 PM

 

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : ढाबे से अवैध शराब से भरे एक ट्रक को बरामद करने वाली पुलिस ने अब ट्रक मालिक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 352 स्थित गांव बीकानेर स्थित एक ढाबे से पुलिस ने अप्रैल माह में शंक होने पर वहां पार्क एक ट्रक को जब्त किया था। तलाशी लेने पर ट्रक में 541 पेटी शराब व बीयर की मिली थी। मौके पर पुलिस ने ट्रक स्टॉफ से अवैध शराब व बीयर के दस्तावेज मांगे लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सके। मौके से ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया था लेकिन क्लीनर राजस्थान जिला बाडमेर के गांव तेजा की ढाणी रहने वाले गोगाराम को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में पता चला कि ट्रक गुजरात गांधीनगर के गांव भाट मुरलीधर सोसायटी रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र शिव नारायण गुप्ता का है। सदर पुलिस लगातार धर्मेंद्र की तलाश कर रही थी और आज उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूछताछ कर यह जानने का प्रयास करेगी कि धर्मेंद्र ने शराब कहां से अपने ट्रक में लोड कराई थी और कहां भेज रहा था। साथ ही पिछले कोरोना काल में हरियाणा में जो शराब घोटाला हुआ उसमें कहीं धर्मेंद्र भी तो शरीक नहीं था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam