अब तक का दूसरा सबसे महंगा चालान, ओवरलोड डंपर पर ठोका लाखों का जुर्माना

9/11/2019 4:18:39 PM

रेवाड़ी: देशभर में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर हड़कप मचा हुआ है। किसी स्कूटी वाले का 23 हजार रुपए का चालान कटा तो किसी को 46 हजार रु के जुर्माने की रसीद थमा दी गई। अबकी बार हरियाणा के रेवाड़ी में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक डम्पर पर जो जुर्माना लगा है वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हरियाणा में ये अब तक का दूसरा सबसे महंगा चालान माना जा रहा है।



दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी में एक ओवरलोड डम्पर सरेआम नए ट्रैफिर नियमों का धज्जियां उड़ा रहा था, जिसे पुलिस ने घेर कर 1लाख 32 हाजार का जुर्माना ठोका। बता दें की बीते 10 दिनों में लगातार कई शहरों में हजारों रुपये के चालान कटने की खबर से लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दिख रहे हैं। चालान कटने की खबर से लोग अब संयमित होकर वाहन चला रहे हैं।



वहीं इससे पहले राज्सथान में एक ट्रक मालिक ने 1,41,700 रुपये की चालान राशि का भुगतान किया गया है, जिसका चालान 9 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में जमा किया गया है। ट्रक का चालान  ओवरलोडिंग के चलते 5 सितंबर को हुआ था।

Isha