ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल खत्म, नितिन गडकरी ने दिया मांगों को पूरा करने का आश्वाशन

11/28/2019 2:04:23 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़)- ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल आखिरकार आज खत्म हो गई। दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया गया। नीतिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों की मांगों को पूरा करने आश्वाशन दिया है।

बता दें कि यूनियन की हड़ताल के चलते जिलेभर से 5 हजार से ज्यादा लोडिड वाहनों को लोड ही नहीं किया गया। लोडिंग न होने के कारण मूंगफली व जीरी सहित अन्य तरह का माल मंडियाें से नहीं उठा। इसके अलावा जिला की इंडस्ट्रीज व ट्रांसपाेर्टाें से माल वाहनाें में लाेड नहीं हुआ। तीन दिनाें से चल रही हड़ताल के चलते जिला में हजाराें कराेड़ का काराेबार प्रभावित हाे रहा है। ट्रांसपाेर्ट्स व इंडस्ट्रीज सहित करीब 10 हजार टन माल रुका हुआ है।  

ट्रांसपोर्टर्स की यह हैं मांगें
दरअसल ट्रांसपोर्टर नए मोटर व्हीकल एक्ट, डीजल रेट की बढ़ोतरी, टोल टैक्स और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टर धारा 144-ई को खत्म करने और 25 टन क्षमता वाले ट्रक पर सालाना न्यूनतम आय 90 हजार करने की मांग कर रहे हैं और सरकार द्वारा उचित आश्वासन नहीं देने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं।

 

 

 

 

 

Isha