हरियाणा में TTE बना हैवान, महिला को चलती ट्रेन से दिया धक्का; वजह जान आप हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 10:56 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में चढ़ी महिला को TTE (टीटीई) ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसकर घायल हो गई। मौके पर मौजूद RPF के जवानों ने चेन पुलिंग करा ट्रेन रुकवाई और बड़ी मुश्किल से महिला को ट्रेन के नीचे से निकाल कर अस्पताल भिजवाया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला की शिकायत पर GRP ने टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी टीटीई की पहचान नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

शादी में शामिल होने जा रही थी पीड़िता महिला 

एसजीएम नगर निवासी भावना झांसी में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। उसकी बेटी उसे फरीदाबाद स्टेशन पर छोड़ने आई। वह जनरल टिकट लेकर झेलम एक्सप्रेस का इंतजार करने लगी। दोपहर करीब सवा 12 बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुक गई। भावना सामने आए AC कोच-1 में चढ़ गई। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। 

पहले सामान फेंका फिर महिला को

भावना ने शिकायत में कहा कि एसी कोच में चढ़ते ही डयूटी पर तैनात TTE (टीटीई) ने कहा कि एसी कोच में क्यों चढ़ गई?। डिब्बे से नीचे उतरो। महिला ने कहा कि मेरे पास जरनल टिकट है। मैं जुर्माना देने को भी तैयार हूं। बावजूद TTE नहीं माना। वह चलती ट्रेन से जबरन उतारने का दबाव बनाने लगा। महिला ने ये भी कहा कि अगले स्टेशन पर डिब्बा बदल लूंगी, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। महिला ने बताया कि TTE ने चलती ट्रेन से पहले उनका सामान बाहर फेंक दिया फिर उसे भी धक्का दे दिया। महिला प्लेटफार्म पर गिरते ही ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। ऑन ड्यूटी RPF कर्मी ने चेन पुलिंग कराई।इसके बाद लोगों की मदद से उसे ट्रेन के नीचे से निकाला गया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static