नहीं हुई आतंकी टुंडा की पेशी, 30 नवम्बर को होगी सुनवाई

10/20/2019 10:12:00 AM

रोहतक (कोचर): देश के विभिन्न शहरों में हुए आतंकी हमलों के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की शनिवार को ए.डी.एस.जे. जसबीर सिंह की कोर्ट में पेशी थी लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की जिला पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उनकी टीम टुंडा को एक अन्य आतंकी हमले के मामले में हैदराबाद में पेशी के लिए लेकर गई हुई है। इसलिए उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।

अब इस मामले में 30 नवम्बर को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि कुछ साल पहले रोहतक शहर के किला रोड और सब्जी मंडी में 2 जगहों पर बम धमाके हुए थे। बचाव पक्ष के वकील विनित वर्मा ने बताया कि अब्दुल करीम पर बम धमाकों के आरोप हैं जिसके चलते 2 मुकद्दमों में सुनवाई चल रही है लेकिन टुंडा इन दिनों गाजियाबाद की दासना जेल में बंद है। टुंडा पर रोहतक, अजमेर, गाजियाबाद, हैदराबाद में कई जगहों पर केस चल रहे हैं। इस दौरान पुलिस उसे साथ लेकर हैदराबाद गई हुई है इसलिए उसकी कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी।

Isha