MBA टॉपर ट्विंकल को मिला अतुल माहेश्वरी गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

4/29/2018 11:56:01 AM

सोनीपत(ब्यूरो): दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिक यूनिवर्सिटी मुरथल में हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने 498 विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान की। इसके अलावा 33 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। राज्यपाल ने एमबीए टॉपर ट्विंकल गर्ग को भी अतुल माहेश्वरी गोल्ड मेडल दिया। 
 
समारोह में शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक भी मौजूद रहे। पानीपत में रहने वाली ट्विंकल गर्ग ने 8.23 सीजीपीए के साथ दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी से एमबीए टॉप किया है। 

इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 वसव के संदेश के अनुकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से धरती स्वर्ग बन जाएगी। हर प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। 

Nisha Bhardwaj