कच्छा धारी गिरोह का पर्दाफाश: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार(Video)

10/13/2018 10:01:56 AM

जींद(विजेंद्र कुमार): जींद के अलावा रोहतक, भिवानी व हिसार जिलों के गांवों में दिन को रैकी करने के बाद रात को घरों से नगदी व जेवरात चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनमें गांव फरमाना जिला रोहतक निवासी नीरज व गांव पेटवाड़ जिला हिसार निवासी प्रदीप मौजूद है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

डीएसपी रामभज व जुलाना थाना प्रभारी रोहतास सिंह ने बताया कि उन्हें चोर के बारे में 6 अक्तूबर को सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया। उसे 7 अक्तूबर को जींद अदालत से पांच दिन के लिए रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जींद जिले में पिछले कुछ दिनों में कईं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए तीन मोटरसाईकिल, जेवरात व नगदी चोरी किए थे। 

इतना ही नहीं उसने अपने एक साथी प्रदीप पेटवाड़ निवासी के साथ होने की बात कही। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने जींद, रोहतक, भिवानी व हिसार में 12 चोरी की वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि 7 चोरी के मालमें जींद, 1 रोहतक, एक हिसार व तीन भिवानी के ट्रेस हुए हैं। 12 ट्रेस किए गए मामलों में पुलिस ने चोरी के तीन मोटरसाईकिल, 11 तोले सोना, 675 ग्राम चांदी, तीन लाख इक्कीस सौ रूपये की नगदी, एक मोबाईल व एक घड़ी बरामद की हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी तीन माह पहले चोरी के मामलें में जेल से बाहर आया था। उसके खिलाफ पहले से ही चोरी के 18 मामले दर्ज हैं।  
 
डीएसपी रामभज ने बताया कि टे्रस किए गए 12 मामले ये थे - 

1-  अगस्त गांव नंदगढ़ में दो धरों से नगदी व जेवरात चोरी की। 

2- सितंबर नंदगढ़ में ही घर से जेवरात चोरी किए।

3- सितंबर नंदगढ़ में मोटरसाइकिल चोरी 

4- लगभग दो माह पहले गांव करेला के घर से नगदी व जेवरात चोरी किए । 

5- अगस्त को भैरो खेड़ा से जेवरात चोरी की थी।

6- लगभग दो माह पहले गांव मोहनगढ़ छापड़ा से एक बाईक चोरी की। 

7- ललित खेड़ा में करीब दो माह पहले घर से जेवरात चोरी किए। 


रोहतक में 

8- गांव निंदाना से लगभग दो माह पहले एक मकान से तीन लाख रूपये नगदी व लगभत तीन लाख रूपये के जेवरात चोरी।

9- दो माह पहले सुमरा खेड़ा जिला भिवानी से एक मोटरसाइकिल व जेवर चोरी किए ।भिवानी 

10- गांव रोणात जिला भिवानी से एक घर में जेवरात चोरी किए।

11- गांव ढाणाी मिराण जिला भिवानी से नगदी व जेवरात चोरी किए थे।

12- लगभग एक माह पहले गांव बड़छप्पर जिला हिसार एक घर से नगदी व जेवरात चोरी किए। 

इन सभी वारदातों का खुलासा करते हुए तीन मोटरसाईकिल, 11 तोले सोना, 675 ग्राम चांदी, तीन लाख इक्कीस सौ रूपये की नगदी, एक मोबाईल व एक घड़ी बरामद की हैं । 

Rakhi Yadav