जमीन के नकली कागज दिखाकर लोन लेने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

4/15/2022 2:05:08 PM

 

कैथल: जमीन के नकली कागज बनाकर लोन लेने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया टिंबर मार्केट कैथल के ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार बेरवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि हरसौला निवासी जोगिंद्र और सहदेव ने नकली कागज देकर लोन लिया है। लोन में करनाल जिले के बुड़नपुर निवासी रेशम, हरसौला निवासी पंकज और तत्कालीन मैनेजर तेज सिंह चौहान के साथ सांठगांठ की थी।

इसके बाद नकली कागज तैयार कर धोखाधड़ी से लोन करवाया। थाना शहर में विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए थे, जिनकी जांच इकोनोमिक सेल कैथल कर रही है। आरोपी पंकज, रेशम और तेज सिंह चौहान पहले ही जेल में हैं, जिनके न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Content Writer

Isha