अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपी काबू, 6372 बोतल बरामद

4/28/2021 9:02:55 AM

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) : हरियाणा पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में नूंह जिले में दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 531 पेटियों में 6372 बोतल शराब बरामद की है। शराब की यह खेप एक ट्रक में सोनीपत से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक में शराब की भारी खेप को सोनीपत से उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गांव बावला के पास नूंह-तावडू मार्ग पर एक नाका स्थापित किया। जब टीम ने यूपी नंबर के एक ट्रक को रोकने के लिए इशारा किया, तो चालक ने वाहन को तेज करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा करते हुए उसे रोककर चालक और सह चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर 531 पेटियों में इम्पीरियल ब्लू की 6372 बोतलों शराब की बरामदगी हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूंह जिले के निवासी शौकीन खान और हैदर अली के रूप में की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच करते हुए पूछताछ की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana