औषधि प्रबंधन तथा संग्रहण के लिए मोबाइल आधारित 2 एप्स का किया शुभारंभ

9/14/2017 5:27:18 PM

चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के औषधि प्रबंधन तथा औषधि संग्रहण के लिए मोबाइल आधारित दो ऐप्प का शुभारंभ किया। इससे प्रदेश के सभी चिकित्सकों को दवाइयां की उपलब्धता की पूरी जानकारी मोबाइल पर ही प्राप्त होगी। विज ने बताया कि इस ऐप्प का यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों के चिकित्सकों, विभाग निदेशकों, विभाग प्रधान सचिव तथा स्वास्थ्य मंत्री के पास होगा, जो कि अपने मोबाइल पर ही दवाइयों की आपूर्ति तथा उपलब्धता की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि औषधि प्रबंधन से दवाइयों की समय अवधि की समाप्ति, खरीद तथा अस्पतालों द्वारा दवाइयों के समय पर उठान संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी। इस ऐप्प पर संस्थान की डारैक्टरी भी उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिलों के नागरिक अस्पतालों के चिकित्सकों के फोन नंबर तथा अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।  ऐप्प एन.आई.सी. हरियाणा द्वारा तैयार किया गया है।