कैब चालक से मारपीट कर कार व मोबाइल फोन लूटने के दो आरोपी काबू
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:10 PM (IST)
गुड़गांव (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कैब चालक के साथ मारपीट करके गाड़ी व मोबाईल फोन लूटने के मामले में सोहना क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई कार बरामद कर केस दर्ज कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, भोंडसी थाना पुलिस में एक युवक ने शिकायत दी थी कि वह गुरुग्राम में कैब चलाने का काम करता है। वह 15 अक्टूबर को उसके पास एयरपोर्ट तक कैब बुक करने की रिक्वेस्ट आई तो वह सवारी पिकअप करने पहुंचा। जहां तीन युवक कैब में बैठे और वह एयरपोर्ट की तरफ चल दिया। सेक्टर-69 पहुँचने युवकों ने गाड़ी रुकवाई और वे गाड़ी से उतरकर शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने लगे। इस बीच एक युवक ने कहा कि उसका पासपोर्ट वहीं पर रह गया है। जिसके चलते उन्होंने राईड की डेस्टिनेशन भी चेंज कर दी।
वह सभी को लेकर गाड़ी से वापस आ रहा था तो रास्ते में एक युवक ने उसके मुंह को कपड़े से ढक़ दिया और मारपीट कर उसे गाड़ी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी गाड़ी व गाड़ी में रखे मोबाइल फोन को लूटकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में सोहना क्राइम ब्रांच ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भोंडसी से काबू कर लिया। जिनकी पहचान यूपी के गोंडा निवासी मुकेश (25 वर्ष) व सूरज (22 वर्ष) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सूरज गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है व आरोपी मुकेश कोई काम नहीं करता। ये लूटी हुई कार व मोबाईल फोन को बेचने की फिराक थे, लेकिन पुलिस इन्हें पहले ही काबू कर लिया।