किशोर को गोली मारने और भाई पर गाड़ी चढ़ाने के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:17 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जमीन पर रेहड़ी लगाने के किराए को लेकर हुए विवाद में 17 वर्षीय किशोर काे गोली मारने और उसके भाई पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान  22 वर्षीय हरेंद्र और 39 वर्षीय जयप्रकाश के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ और रिमांड के दौरान आरोपियों ने गोली चलाने और मारपीट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुई एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 2 नवंबर को ग्वाल पहाड़ी स्थित भूसा-तूड़ी की दुकान के पास हुई थी। पुलिस को निजी अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई। घायल धनराज के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर रेहड़ी लगवाने को लेकर उनके चाचा करतार और भाई धनराज का आरोपी जयप्रकाश के साथ विवाद चल रहा था। जयप्रकाश ने रेहड़ियों से हफ्ता वसूली का प्रयास किया था, जिसके बाद यह रंजिश बढ़ी।

 

शिकायतकर्ता के अनुसार दो नवंबर को आरोपी प्रशांत, निशांत, आशीष, दीपक और पीयूष लाठी-डंडों के साथ धनराज के स्टोर पर आए और मारपीट शुरू कर दी। जब पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, तो आरोपी हरेंद्र, सतबीर, जयप्रकाश और गुल्लू भी वहां मौजूद थे। आरोप है कि हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से धनराज पर पिस्टल से गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी और हाथ टूट गया। इसके बाद आरोपी सतबीर ने पीड़ित के भाई को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो कार से टक्कर मारकर हमला किया और मौके से फरार हो गए।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static