ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या करने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 09:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9 थाना एरिया में दस रुपए किराए को लेकर हुई मारपीट में घायल हुए ऑटो चालक विपिन (19 वर्ष) की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। ऑटो चालक की मारपीट करके हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मृत ऑटो चालक की पहचान कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के वारापुर गांव निवासी विपिन के रूप में हुई थी।  

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, 10 अगस्त को सेक्टर-9 थाने पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो चालक विपिन के साथ दो युवकों ने किराए को लेकर मारपीट की है। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल विपिन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने विपिन की चाची की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। ऑटो चालक की पहचान कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के वारापुर गांव निवासी विपिन के रूप में हुई है। 10 अगस्त को विपिन ने घर पर कॉल करके बताया था कि रवि नगर पेट्रोल पंप के पास सवारी से किराए को लेकर उसका झगड़ा हो गया है। जब चाची व परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे तो 5-6 युवक विपिन को लाठी-डंडों से पीट रहे थे। परिवार ने बचाने की कोशिश की तो उन युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। इस मारपीट में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया था और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। 16 अगस्त को उपचार के दौरान विपिन की मौत हो गई थी।

 

मामले में पुलिस ने 12 अगस्त को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के चक जयंतीपुर गांव निवासी राम विशाल दूबे और मानेसर की कृष्णा कॉलोनी निवासी लक्ष्मण को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दो और आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी की पहचान गुरुग्राम के खेडक़ी माजरा गांव निवासी नेत्रपाल (25 वर्ष) और पदम (20 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक के साथ 10 रुपये किराए को लेकर मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों नेत्रपाल व पदम से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक डंडा बरामद किया है।

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी नेत्रपाल व पदम को मंगलवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है ताकि ऑटो चालक के साथ मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static