महिला मित्र से दोस्ती कराने की बात पर सीनियर की चाकू घोंपकर हत्या

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:21 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): महिला मित्र से दोस्ती कराने की बात से खफा होकर कंपनी कर्मी ने अपने सीनियर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक व उसके साथ रह रही प्रेमिका को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू, हेलमेट, एक  बाईक व बैग बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, आईएमटी मानेसर थाना पुलिस में एक युवक ने अपने बहनोई यूपी के मथुरा निवासी 40 वर्षीय सोनपाल के गायब होने की शिकायत दी थी। सोनपाल गुडग़ांव के खोह गांव में किराए पर रहता था। वह पिछले दस साल से सेक्टर-5, गुरुग्राम में नौकरी करता था। सोनपाल 4 अक्टूबर की सुबह करीब नौ बजे कंपनी गया था और सांय को 4.30 बजे कम्पनी से गेट पास लेकर घर आने के लिए उसने अपनी पत्नी को मैसेज किया था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और उसका फोन बंद मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने छानबीन की तो पता चला कि सोनपाल की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी यूपी के गौंडा निवासी कुशलपाल सिंह उर्फ कौशल (26) व उसके साथ लिव इन में रहने वाल यूपी के कासगंज निवासी भावना (19) को काबू कर लिया। दोनों ही मानेसर के सेक्टर-01 में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोनपाल का शव यूपी के कोसी बॉर्डर से बरामद कर लिया।

 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कुशलपाल और भावना करीब दो साल से मानेसर के सेक्टर-1 में लिव-इन में रह रहे थे। सोनपाल व कुशलपाल एक ही कम्पनी में काम करते थे। सोनपाल आरोपी कुशलपाल का सीनियर था। सोनपाल को कुशलपाल और भावना के रिश्ते के बारे में पता था। वह अक्सर कुशलपाल से उसकी दोस्ती भावना से कराने को कहता था। जिस पर भावना व कुशलपाल ने सोनपाल की हत्या करने की योजना बनाई। वे मथुरा घूमने के लिए  चोरी की बाइक पर सोनपाल को अपने साथ बैठाकर ले गए। केएमपी होते हुए कोसी-बॉर्डर पहुंचे और दोनों ने पहले हेलमेट से सोनपाल पर वार किए। इसके बाद कुशलपाल ने सोनपाल की गर्दन पर चाकू से 7/8 वार करके हत्या कर दी। शव को वहीं पर फेंक कर दोनों चले गए। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static