घर के बाहर खड़ी 2 बाइक फूंकी, फिर फोन पर मांगी 1 लाख की फिरौती, बोले- यह तो बस ट्रेलर है...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:37 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के मोहल्ला छिपटवाड़ा में देर रात दो युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। आगजनी की यह सनसनीखेज वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आग लगाने के बाद आरोपियों ने फोन कर 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि “यह तो बस ट्रेलर है, आगे क्या होगा देखना। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक घटनास्थल पर पहुंचे, जिनमें से एक ने नीली टी-शर्ट वाले ने उनकी बाइक अपाचे और एक बुलेट पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का, जबकि दूसरे युवक ने बाइक को आग लगा दी। कुछ ही पलों में दोनों आग लगाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित निवासी ने इस संबंध में जगन गेट चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना के पीछे की असल वजह क्या थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static