अफीम बेचने की फिराक में 2 कार सवार युवक गिरफ्तार, राजस्थान से खरीद कर ला रहे थे दोनों

1/17/2024 3:33:04 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : राजस्थान से अफीम खरीदकर दादरी में बेचने की फिराक में दो कार सवार युवकों को स्पेशल पुलिस टीम ने काबू करते हुए मामले का खुलासा किया। दोनों आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ भोला निवासी भानगढ जिला भिवानी व दीपक उर्फ दीपु निवासी आतेला भावरु, राजस्थान के रुप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

350 ग्राम अफीम बरामद

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ दादरी टीम ने समसपुर चौक के पास नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान तस्करों को झज्जर से दादरी की तरफ आते समय स्विफ्ट कार को रूकवाया, तो उसमें बैठे दो युवक भागने लगे। इसी दौरान टीम ने दोनों को काबू करते हुए 350 ग्राम अफीम बरामद करते हुए स्वीफ्ट गाड़ी काे कब्जे में लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष उर्फ भोला से 150 ग्राम व आरोपी दीपक उर्फ दीपु से 200 ग्राम अफीम बरामद की गई तथा स्विफ्ट कार को भी कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर दादरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana