लापरवाही: विभाग द्वारा खोदे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, छुट्टियां बिताने आए थे मामा के घर

8/1/2021 10:36:59 AM

करनाल (विकास मैहला) : करनाल के उचानी गांव में एक बड़ी लापरवाही सामने आई जहां विभाग की तरफ से खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों मौसेरे भाई थे। दोनों बच्चे मामा के घर छुट्टियां बिताने के लिए आए हुए थे। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक एक का नाम जस्सी तो दूसरे का कृष्ण कांत था जबकि एक की उम्र 9 तथा दूसरे की 11 साल थी। दरसअल करनाल के उचानी गांव में हॉर्टिकल्चर विभाग का दफ्तर है वहीं पर विभाग की तरफ से एक गड्डा खोदा गया था, जिसके पास गांव के बच्चे खेल रहे थे। दोनों बच्चे अपने मामा के घर आए हुए थे वो भी वहां खेल रहे थे और बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भरा हुआ था और दोनों उसमें डूब गए। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana